• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dangal, Supreme Khiladi
Written By

दंगल के मुकाबले में उतरेगी यह फिल्म

दंगल
आमिर खान की दंगल के सामने किसी भी निर्माता की हिम्मत नहीं हुई कि वह अपनी फिल्म प्रदर्शित करे क्योंकि सभी दर्शकों की पहली पसंद 'दंगल' है। मल्टीप्लेक्स वाले ज्यादा से ज्यादा शो इस फिल्म को दे रहे हैं। शहर के ज्यादातर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों ने भी 'दंगल' बुक कर ली है क्योंकि यह वर्ष की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है और इसके ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद है। 


 
इस फिल्म के सामने 'सुप्रीम खिलाड़ी' नामक फिल्म करेगी। यह डब फिल्म है और 'दंगल' के मुकाबले उतर रही है। यह फिल्म उन सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी जहां पर 'दंगल' नहीं दिखाई जा रही है। संभव है कि कई शहरों में यह 23 दिसम्बर को प्रदर्शित ही नहीं हो पाए। 
ये भी पढ़ें
तैमूर नाम पर आपत्ति लेने वालों को ऋषि कपूर ने लगाई लताड़