गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. congress mla controversial statement road like kangana ranaut cheeks
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 जनवरी 2022 (13:12 IST)

कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, बोले- बनवाऊंगा कंगना रनौट के गालों की तरह चिकनी सड़कें

कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, बोले- बनवाऊंगा कंगना रनौट के गालों की तरह चिकनी सड़कें - congress mla controversial statement road like kangana ranaut cheeks
राजनेता अक्सर अपने बयानों में बॉलीवुड स्टार्स का नाम लेते रहते हैं। बीते दिनों एक नेता ने सड़कों की तुलना बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के गालों से की थी। अब झारखण्ड के जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने विवादित बयान दिया है।

 
विधायक ने अपने इलाके में बनने वाली सड़कों को एक्ट्रेस कंगना रनौट के गालों की तरह चिकनी बनाने की दावा किया है। उन्होंने कहा है कि, जामताड़ा में ऐसी सड़के बनेंगी जिसमें लोगों को ना धूल फांकनी पड़ेगी और ना ही गड्ढे का सामना करना पड़ेगा।
 
इरफान अंसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि, कंगना के गाल जैसी चिकनी सड़कों का उपयोग आदिवासी समुदाय के बच्चे और राज्य के युवा करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी 14 विश्व स्तरीय सड़कों का निर्माण जल्द शुरू होगा।
 
अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर कंगना रनौट ने अभी तक इस मामले पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गालों से कर दी थी। विवाद बढ़ने पर मंत्रीजी ने अपने बयान पर माफी मांगी थी।
ये भी पढ़ें
भोजपुरी इंडस्ट्री की सनी लियोनी कहलाती हैं यह एक्ट्रेस, बोल्ड तस्वीरें उड़ा देंगी होश