सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, Padmavat, Collection, Raees
Written By

बॉक्स ऑफिस.. पद्मावत ने रईस-ट्यूबलाइट के लाइफटाइम कलेक्शन को 7 दिनों में किया पार

बॉक्स ऑफिस.. पद्मावत ने रईस-ट्यूबलाइट के लाइफटाइम कलेक्शन को 7 दिनों में किया पार - Box Office, Padmavat, Collection, Raees
पद्मावत का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। दूसरे सप्ताह में भी यह सफर ऐसा ही चलता रहेगा क्योंकि दो फरवरी को कोई भी बड़ी फिल्म का प्रदर्शन नहीं हो रहा है। 
 
इस फिल्म ने 7 दिनों में पेड प्रिव्यू सहित लगभग 155 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ये कलेक्शन इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि मध्यप्रदेश, गुजरात, गोआ और राजस्थान में फिल्म रिलीज नहीं हुई है। यदि ऐसा होता तो फिल्म के कलेक्शन दो सौ करोड़ के आसपास होते। 
 
बावजूद इसके फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरे सप्ताह में फिल्म दो सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी यह बात तय है। 
 
155 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ फिल्म ने शाहरुख खान की रईस (137.51 करोड़ रुपये), सलमान खान की ट्यूबलाइट (120 करोड़ रुपये), अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा (134.25 करोड़ रुपये) और वरुण धवन की जुड़वा 2 (138.61 करोड़ रुपये) के लाइफ टाइम कलेक्शन को भी पार कर लिया है। 
 
इतने बड़े सितारों की फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को मात्र सात दिनों में पार कर लेना कम हैरानी की बात नहीं है। 
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण की खुशी नजर आई फोटोशूट में