मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. बॉक्स ऑफिस... कैसा रहा 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड' स्टोरी का पहला वीकेंड ?
Written By

बॉक्स ऑफिस... कैसा रहा 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड' स्टोरी का पहला वीकेंड ?

एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी
ज्यादा लोगों ने नहीं सोचा था कि बॉक्स ऑफिस पर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' ऐसा धमाल मचाएगी। फिल्म का पहला शानदार वीकेंड बताता है कि धोनी कितने लोकप्रिय हैं। उन्होंने अपने नाम के बूते पर ही भीड़ खींची है। ' धोनी' के पहले वीकेंड के कलेक्शन तो बड़े स्टार्स तक की फिल्मों को भी नसीब नहीं होतेे है।  
सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म ने पहले दिन 21.30 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 20.60 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 24.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले वीकेंड का कुल कलेक्शन होता है 66 करोड़ रुपये। अब फिल्म सौ करोड़ की ओर अग्रसर है और संभव है कि पहले सप्ताह के खत्म होने के पहले ही यह आंकड़ा छू ले।
ये भी पढ़ें
जवान असली हीरो... हम तो नकली हैं: नाना पाटेकर