बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, John Abraham, Satyamev Jayate
Written By

Box Office पर जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' का कैसा रहा दूसरा दिन

बॉक्स ऑफिस
जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तब सिंगल स्क्रीन के सिनेमाघर मालिकों ने इस फिल्म को अपने थिएटर्स में लगाने की उत्सुकता दिखाई थी। उन्होंने पढ़ लिया कि यह फिल्म उनके सिनेमाघर में आने वाले दर्शकों की पसंद के अनुरूप है। 
 
यह बात लगभग तय हो गई थी कि यह फिल्म सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में जोरदार व्यवसाय करेगी, लेकिन सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों की ताकत इतनी दमदार होगी यह किसी ने नहीं सोचा था। पहले दिन फिल्म ने 20.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन चौंकाने वाला था। 

 
मल्टीप्लेक्स में 'गोल्ड' की तुलना में 'सत्यमेव जयते' का व्यवसाय कम था, लेकिन सिंगल स्क्रीन में यह फिल्म जबरदस्त रही। शायद इस दर्शक वर्ग की पसंद के अनुरूप यह फिल्म बनी है और उन्होंने इसे हाथों-हाथ लिया। फिल्म ने बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के छोटे शहरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। 
दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन नीचे आए हैं क्योंकि वर्किंग डे था। दूसरे दिन फिल्म ने 7.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह से यह फिल्म दो दिनों में 28.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
फिल्म की रफ्तार कितने दिनों तक कायम रहती है यह देखना दिलचस्प होगा। परमाणु की सफलता और सत्यमेव जयते की शानदार ओपनिंग ने जॉन अब्राहम का मार्केट खासा गरम कर दिया है।