• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, Badhai Ho, Namaste England, Opening
Written By

कैसी है बॉक्स ऑफिस पर बधाई हो और नमस्ते इंग्लैंड की शुरुआत?

बॉक्स ऑफिस
18 अक्टोबर को दो फिल्मों 'बधाई हो' और 'नमस्ते इंग्लैंड' का प्रदर्शन हुआ और उम्मीद के मुताबिक बधाई हो ने बेहतर शुरुआत की। 
 
हालांकि सुबह के शो में दोनों ही फिल्मों को बहुत ज्यादा दर्शक नहीं मिले हैं, लेकिन बधाई हो को देखने वाली आंखें ज्यादा थीं। 
 
मल्टीप्लेक्स में बधाई हो ने बढ़त बना रखी है और शाम के शो की एडवांस बुकिंग की भी खबरें अच्छी आ रही हैं जिससे लग रहा है कि शाम और रात के शो में फिल्म को अच्छे-खासे दर्शक मिलेंगे। 
 
फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था और इसी वजह से दर्शकों की पहली पसंद यही फिल्म है। 
 
दूसरी ओर नमस्ते इंग्लैंड ने धीमी शुरुआत की है। दर्शकों की संख्या काफी कम है। फिल्म सिंगल स्क्रीन में थोड़ा बेहतर रह सकती है। 
 
जहां तक पहले दिन के कलेक्शन का सवाल है तो बधाई हो के कलेक्शन 7 करोड़ तक जा सकते हैं वहीं नमस्ते इंग्लैंड के कलेक्शन ढाई करोड़ के आसपास रह सकते हैं। 
 
दशहरे की कल छुट्टी है और इस दिन दोनों फिल्मों का प्रदर्शन बेहतर रह सकता है। 
ये भी पढ़ें
बधाई हो : फिल्म समीक्षा