मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ayushman khurana wants to work in kishore kumar biopic
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 (11:48 IST)

आयुष्मान खुराना करना चाहते हैं किशोर कुमार की बायोपिक में काम

Ayushman Khurana
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो रिलीज हो गई है। क्रिटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स  मिल रहा है। वही इससे पहले आई उनकी फिल्म अंधाधुन को भी दर्शको ने पसंद किया था। अपनी फिल्मों को मिल रही प्रतिक्रियाओं से आयुष्मान बहुत खुश हैं।
 
 
हाल ही में आयुष्मान खुराना ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह बॉलीवुड के दिग्गज सितारे किशोर कुमार की बायोपिक  करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं किशोर कुमार की बायोपिक में काम करना चाहता हूं। मैंने लगभग अपनी सभी फिल्मों में गाना गाया है।  फिल्म अंधाधुन में दो गाने और बधाई हो में एक गाना गाया है।
 
आयुष्मान ने कहा कि अब मैं किशोर कुमार की बायोपिक में एक्टर और सिंगर का रोल निभाना चाहता हूं। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। उन्होंने कहा कि हाल ही में ये खबरें थीं की निर्देशक अनुराग बसु किशोर कुमार पर बायोपिक बनाना चाहते हैं। मैं समझता हूं की उन्हें मेरे साथ ये फिल्म बनानी चाहिए।
 
अनुराग बसु ने रणबीर कपूर को लेकर फिल्म प्लान की थी। किशोर कुमार के परिवार से इजाजत भी मिल गई थी, लेकिन 'जग्गा जासूस' के असफल रहने के बाद समीकरण बदल गए। 
 
आयुष्मान एक्टिंग के साथ-साथ गाने भी गाते हैं और वह किशोर कुमार की तरह ही अपनी हर फिल्म में कम से कम एक गाना तो गाते ही हैं।
ये भी पढ़ें
कैसी है बॉक्स ऑफिस पर बधाई हो और नमस्ते इंग्लैंड की शुरुआत?