• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bipasha basu pregnancy rumors truth
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (15:46 IST)

प्रेग्नेंसी को लेकर बिपाशा बसु ने किया यह एलान

प्रेग्नेंसी को लेकर बिपाशा बसु ने किया यह एलान - bipasha basu pregnancy rumors truth
बिपाशा बसु ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर विराम लगा दिया है । बिपाशा ने साफ कर दिया है कि इन खबरों का हकीकत से कोई वास्ता नहीं है।

प्रेग्नेंसी को लेकर एक वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में बिपाशा ने कहा, "मेरी गुजारिश है कि हमारी जिंदगी में इस तरह के बड़े फैसले लोग सिर्फ हम पर ही छोड़ दें। मेरी प्रेग्नेंसी की खबर बिल्कुल गलत है। पता नहीं यह अफवाह कैसे सामने आई है।" 
 
बिपाशा की प्रेग्नेंसी की खबरों के साथ में उनके पिछले महीने कई बार डॉक्टर के पास जाने जैसी बातें भी चर्चा में रहीं। बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर के हाल ही में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास जाने की खबर सामने आई थी। कई खबरों के मुताबिक करण और बिपाशा में सबकुछ ठीक नहीं था। बिपाशा को करण के दोस्तों से खासा नाराज बताया गया। 
 
बिपाशा और करण एक साल तक एकदूसरे को डेट करने के बाद, इस साल अप्रैल में विवाह बंधन में बंधे। दोनों की मुलाकात, 2015 में आई फिल्म 'अलोन' के सेट पर हुई थी और उनकी नजदीकियां शुरू हुईं। 
ये भी पढ़ें
ऐ दिल है मुश्किल... सौ करोड़ पार