गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 15 raqesh bapat admitted hospital due kidney stone
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 नवंबर 2021 (12:18 IST)

इस बीमारी की वजह से राकेश बापट को अचानक जाना पड़ा 'बिग बॉस 15' के घर से बाहर, अस्पताल में भर्ती

raqesh bapat
राकेश बापट को अचानक ही 'बिग बॉस 15' के घर से बाहर आना पड़ा है। राकेश ने हाल ही में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर घर में एंट्री की थी। दर्शक राकेश बापट और शमिता शेट्टी की रोमांटिक केमिस्ट्री एक बार फिर देखने के लिए काफी बेताब थे। 

 
बताया जा रहा है कि राकेश बापट को किडनी स्टोन की शिकायत है। राकेश को 8 नवंबर को बिग बॉस के घर में किडनी स्टोन का तेज दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें बिग बॉस हाउस से बाहर मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल राकेश बापट डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
 
राकेश बापट के ठीक होने के बाद जल्द ही शो में वापसी करने की उम्मीद है। राकेश की बिग बॉस 15 में एंट्री से, उनकी खास दोस्त शमिता शेट्टी काफी खुश थीं। बिग बॉस ने दोनों को शो के अंदर डेट पर भी भेजा था। 
 
बीते एपिसोड में दोनों एक दूसरे के साथ अकेले समय बिताकर काफी खुश नजर आ रहे थे। बिग बॉस ओटीटी के घर में शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच मजबूत बॉन्ड देखने को मिला था। इस जोड़ी को फैंस से भी खूब प्यार मिला। दोनों अक्सर घर में रोमांटिक होते दिख जाते थे। 
 
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर छाई 'दयाबेन' की नई तस्वीर, इस वजह से यूजर्स कर रहे दिशा वकानी के पति को ट्रोल