गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मंडे टेस्ट भी किया पास, दूसरे वीकेंड पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 मई 2022 (11:09 IST)

भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मंडे टेस्ट भी किया पास, दूसरे वीकेंड पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद

Bhool Bhulaiyaa 2
Box office collection of Bhool Bhualaiyaa 2 भूल भुलैया 2 ने न केवल वीकेंड पर सफलता के झंडे बॉक्स ऑफिस पर गाड़े, बल्कि इस फिल्म ने मंडे टेस्ट भी शानदार तरीके से पास कर दिखा दिया है कि यह फिल्म दूसरे सप्ताह में भी अच्छा कारोबार करेगी। 
 
कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू अभिनीत और अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित भूल भुलैया 2 ने सोमवार को डबल डिजीट का आंकड़ा हासिल करते हुए 10.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
भूल भुलैया 2 ने इसके पहले शुक्रवार को 14.11 करोड़ रुपये, शनिवार को 18.34 करोड़ रुपये और रविवार को 23.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। चार दिनों में भूल भुलैया 2 का कुल कलेक्शन 66.71 करोड़ रुपये हो गया है। 
पहले सप्ताह में फिल्म का कुल कलेक्शन 90 करोड़ के आसपास रहेगा। दूसरे वीकेंड पर फिल्म आसानी से 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। 
 
चूंकि फिल्म फैमिली एंटरटेनर है इसके लिए परिवार सहित यह फिल्म देखी जा रही है। भूल भुलैया 2 की सफलता ने कार्तिक आर्यन की लोकप्रियता और बढ़ा दी है। 
ये भी पढ़ें
थॉर: लव एंड थंडर (हिंदी) का ट्रेलर रिलीज, 8 जुलाई को होगी रिलीज