रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. batti gul meter chalu release date postponed
Written By

'बत्ती गुल मीटर चालु': रिलीज़ डेट बढ़ी आगे

'बत्ती गुल मीटर चालु': रिलीज़ डेट बढ़ी आगे - batti gul meter chalu release date postponed
श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालु' की शूटिंग खत्म हो चुकी है। लंबे समय से फिल्म के स्टार्स शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम फिल्म की शूटिंग में लगे थे। लग रहा था कि फिल्म जल्द ही खत्म होकर अपनी रिलीज़ डेट घोषित कर देगी। लेकिन ऐसा होते दिख नहीं रहा है। 
 
फिल्म आम आदमी के भारी बिजली के मामले पर आधारित होगी जिसमें वकील बने शाहिद लोगों की मदद करते नज़र आएंगे। सामाजिक मुद्दे पर बन रही इस फिल्म में थोड़ा बहुत रोमांस का भी तड़का होगा। फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग उत्तराखंड के तेहरी में हुई और इसके बाद मुंबई में इसका आखिरी शेड्युल था। 
 
खबर थी कि फिल्म 31 अगस्त 2018 तक रिलीज़ हो जाएगी। लेकिन अब पता चला है कि यह आगे बढ़ा दी गई है। वेबदुनिया की खबर के मुताबिक फिल्म अब आगे बढ़कर 14 सितंबर को रिलीज़ होगी। फिल्म किसी भी कारण से आगे बढ़ी हो लेकिन अब फिल्म को नई रिलीज़ डेट पर क्लैश का सामना करना पड़ेगा। दरअसल इसई तारीख को काजोल की फिल्म 'हेलीकॉप्टर एला' भी रिलीज़ होने वाली है। 
 
फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालु' की शूटिंग गाने 'हार्ड हार्ड' के साथ खत्म हुई। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, श्री नारायण सिंह, नितिन चंद्रचुद, कुसुम अरोड़ा और निशांत पिट्टी ने प्रोड्युस किया है। अब दर्शकों को शाहिद की अगली फिल्म के लिए सितंबर तक का इंतज़ार करना पड़ेगा। 
 
शाहिद कपूर इसके बाद फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के हिंदी रीमेक पर काम करेंगे। वहीं श्रद्धा कपूर फिल्म 'स्त्री' में नज़र आएंगी। 
ये भी पढ़ें
जॉन अब्राहम के बाद अब सलमान खान को 'दिलबर' बनाएंगी नोरा फतेही