शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. बबीता जी के फैंस के लिए खुशखबर, तारक मेहता शो में दो महीने बाद वापसी
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (11:41 IST)

बबीता जी के फैंस के लिए खुशखबर, तारक मेहता शो में दो महीने बाद वापसी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी यानी की मुनमुन दत्ता की वापसी हो गई है।

बबीताजी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पहले से ही दयाबेन गायब है जिसका अभी भी वापसी का इंतजार है। उस पर ऊपर से ये सितम हो गया कि बबीता जी जैसी खूबसूरत अदाकारा भी शो में गायब हो गईं। जो लोग केवल बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता को निहारने के लिए शो देखते थे उनके लिए तो शो की रौनक चली गई। 


 
बहरहाल, बबीता जी के फैंस यह जान कर राहत की सांस ले सकते हैं कि बबीता जी, दयाबेन की तरह लंबी गायब नहीं हुई हैं। मात्र दो महीने में ही उनकी वापसी हो गई है और उन्होंने तो शूटिंग भी शुरू कर दी है। 
 
शो से जुड़े लोगों का कहना है कि मुनमुन दत्ता कुछ कारणों से दो महीने के लिए शो से अलग हुई थीं। अब वे वापस आ गई हैं और इस सप्ताह के एपिसोड में ही नजर आएंगी। 
ये भी पढ़ें
Indian Idol 12 के विजेता पवनदीप राजन को अरुणिता ने गिफ्ट में दी Audi Q7?