साउथ सुपरस्टार प्रभास जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इनमें से एक फिल्म 'सालार' भी है। इस फिल्म में प्रभास और श्रुति हासन लीड रोल में हैं। वहीं अब साउथ के एक और दिग्गज एक्टर ने फिल्म की कास्ट को ज्वाइन किया है।
इस फिल्म में जगपति बाबू भी दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में जगपति बाबू का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है। पोस्टर में जगपति बाबू को राजामनार के किरदार में दिखाया गया है।
Introducing @IamJagguBhai as from #Salaar.#Prabhas @prashanth_neel @shrutihaasan @VKiragandur @hombalefilms @HombaleGroup pic.twitter.com/KGWW2fwBD8
— Hombale Films (@hombalefilms) August 23, 2021
यह फिल्म होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित एक मास, एक्शन, एडवेंचर फिल्म है। यह फिल्म सालार कन्नड़ और तेलुगु में शूट की जा रही है, जबकि मलयालम, तमिल और हिन्दी में डब करके रिलीज़ की जाएगी।
केजीएफ सीरीज के बाद, निर्देशक प्रशांत नील और होम्बले फिल्म्स के बीच यह तीसरा सहयोग होगा। इस फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज करने का ऐलान किया गया था, लेकिन बीते दिन प्रशांत की केजीएफ चैप्टर 2 इस तारीख़ को सिनेमाघरों में आएगी। ऐसे में 'सालार' की रिलीज डेट आगे बढ़ने की पूरी संभावना है।