मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali2, Box Office, Hindi Film
Written By

बाहुबली 2 के पांच सप्ताह के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बाहुबली 2 के पांच सप्ताह के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - Baahubali2, Box Office, Hindi Film
बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने ऐसी कामयाबी बॉक्स ऑफिस पर हासिल की जैसी किसी फिल्म ने नहीं की। कलेक्शन की बात की जाए तो यह सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। हालांकि इसे डब कर प्रदर्शित किया गया है। 
 
बाहुबली के सप्ताह दर सप्ताह कलेक्शन पर निगाह डालते हैं। पहले सप्ताह में इस फिल्म ने 247 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कीर्तिमान बनाया। यह किसी भी हिंदी फिल्म का पहले सप्ताह में सर्वाधिक कलेक्शन है। 
 
दूसरे सप्ताह में कलेक्शन नीचे जरूर आए, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं। फिल्म ने दूसरे सप्ताह में 143.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
तीसरे सप्ताह में 69.75 करोड़ रुपये, चौथे सप्ताह में 29.40 करोड़ रुपये और पांचवे सप्ताह में 11.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया। इस तरह से फिल्म ने पांचवे सप्ताह में 501.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
 
अभी भी यह फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है। कलेक्शन काफी कम हो गए हैं और आंकड़ा 510 करोड़ के आसपास पहुंच सकता है। 
 
ये भी पढ़ें
सनी लियोन ने किया प्रियंका चोपड़ा का समर्थन