'पठान' के ट्रेलर रिलीज को लेकर शाहरुख खान ने कही यह बात, बताया 8 पैक एब्स बनाने में लगा कितना समय
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द ही फिल्म 'पठान' से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वहीं इन गानों की रिलीज के बाद फिल्म विवादों में भी आ गई है।
शाहरुख खान के फैंस पर फिल्म को लेकर चल रहे विवाद का कोई असर नहीं पड़ रहा है और वे 'पठान' के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक फैन ने तो शाहरुख खान से ही पूछ लिया कि 'पठान' का ट्रेलर कब रिलीज होगा?
दरअसल, शाहरुख खान ने हाल ही शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फैंस से लिए #AskSRK सेशन रखा था। इस दौरान शाहरुख ने फैंस के तरह-तरह के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने शाहरुख से पूछा, 'पठान का ट्रेलर रिलीज क्यों नहीं कर रहे हो?'
इस सवाल का मजेदार जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा, 'हा हा, मर्जी!!! जब आना होगा तब आ जाएगा।' शाहरुख खान का यह जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वहीं एक फैन ने शाहरुख खान के 8 पैक्स वाले लुक का फोटो शेयर करते हुए पूछा, 'सर कितना टाइम लगा आपको?' इसके जवाब में किंग खान ने कहा, '57 साल भाई।'
बता दें कि फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे। फिल्म 'पठान' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। Edited By : Ankit Piplodiya