बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anushka sharma got trolled for wrong spelling of biscuits
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 सितम्बर 2022 (15:21 IST)

अनुष्का शर्मा ने किया बिस्किट का रिव्यू, इस गलती की वजह से हो गईं ट्रोल

अनुष्का शर्मा ने किया बिस्किट का रिव्यू, इस गलती की वजह से हो गईं ट्रोल | anushka sharma got trolled for wrong spelling of biscuits
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भले ही लंबे समय से पर्दे से गायब हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में अनुष्का ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपना एक नया टैलेंट दिखाया। अनुष्का शर्मा ने फूड क्रिटिक बन बिस्किट का रिव्यू किया। 

 
अनुष्का शर्मा ने इंस्टा स्टोरी में बताया कि उन्हें बिस्किट कितने पसंद है लेकिन इस बार वो सिर्फ इसका स्वाद खुद नहीं लेंगी बल्कि उनके स्वाद का सही रिव्यू भी करेंगी। लेकिन इस दौरान अनुष्का ने एक ऐसी गलती कर दी, जिस वजह से वह ट्रोलिंग का शिकार हो गईं। 
 
दरअसल, अनुष्का शर्मा ने पहले अपनी स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह बिस्किट का रिव्यू करेंगी। इसके बाद उन्होंने एक-एक करके कई सारे बिस्किट के फोटो शेयर की। इसके साथ ही अनुष्का ने ये भी बताया कि उन्हें कौन सा बिस्किट पसंद आया है और कौन सा नहीं आया। 
 
इसी बीच अभिनेत्री ने एक जगह बिस्किट की स्पेलिंग गलत लिख दी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया। इसके बाद अनुष्का ने तुरंत माफी मांगते हुए लिखा, 'मेरी गलत स्पेलिंग से अगर किसी को बुरा लगा हो, तो मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहूंगी, मूव ऑन प्लीज।'
 
बता दें कि अनुष्का शर्मा इन दिनों 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग के लिए यूके गई हुई हैं। इस फिल्म में वह भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आने वाली हैं। अनुष्का आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरो में नजर आई थीं।
 
ये भी पढ़ें
सामंथा रुथ प्रभु की 'यशोदा' का जबरदस्त टीजर रिलीज