रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anurag Kashyap, Tweet, PM Narendra Modi, Bollywood
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 जनवरी 2020 (11:54 IST)

मोदी कभी ग़लत नहीं हो सकता : पीएम पर अनुराग कश्यप का फिर हमला

मोदी कभी ग़लत नहीं हो सकता : पीएम पर अनुराग कश्यप का फिर हमला - Anurag Kashyap, Tweet, PM Narendra Modi, Bollywood
फिल्म निर्देशक इस समय गुस्से से भरे हुए हैं और सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगातार हमला बोल रहे हैं। हाल ही में अनुराग ने फिर ट्वीट किया। 
 
हिंदी में किए गए इस ट्वीट में अनुराग ने लिखा है- 'CAA/CAB कहीं नहीं जाने वाला है।इनके लिए कुछ भी वापिस लेना नामुमकिन है क्योंकि वो उनके लिए हार होगी।यह सरकार हर चीज़ को हार-जीत में ही देखती है।इनका ईगो ऐसा है कि,सब जल जाएगा,राख हो जाएगा लेकिन मोदी कभी ग़लत नहीं हो सकता। क्यों? क्योंकि अनपढ़ लोग ऐसे ही होते हैं।' 
 
इस ट्वीट को लगभग 4 हजार बार रिट्वीट और 12.5 हजार बार लाइक किया जा चुका है। लगभग 800 लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं जिनमें कुछ अनुराग के साथ हैं तो कुछ खिलाफ। 
 
इसके पहले भी अनुराग कई ट्वीट कर चुके हैं जो इस प्रकार हैं: 
 


 
 
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन ने बताया 'Selfie' का मजेदार हिन्दी नाम