सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan dances on Table with Saiee Manjrejar in New Year party, photos viral
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (15:27 IST)

सलमान खान ने न्यू ईयर पार्टी में टेबल पर चढ़कर किया डांस, Viral हुईं तस्‍वीरें

Salman Khan
सलमान खान ने पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस में नए साल के जश्‍न पर पार्टी रखी थी। इस पार्टी में उनके कई दोस्‍त पहुंचे थे। इस पार्टी की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस पार्टी में सलमान खान की एक्‍स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी, डेजी शाह, साजिद नाडियाडवाला, महेश मांजरेकर समेत कई लोग शामिल हुए।

पार्टी की एक तस्‍वीर में सलमान ‘दबंग 3’ की एक्‍ट्रेस सई मांझरेकर के साथ टेबल पर चढ़कर डांस करते नजर आ रहे हैं। तस्‍वीरों से साफ है कि सलमान ने इस पार्टी में खूब मस्‍ती की है।

फिल्म प्रोड्यूसर जॉर्डी पटेल ने इस पार्टी की तस्‍वीरें शेयर की हैं।



इनके अलावा, संगीता बिजलानी और डेजी शाह ने भी पार्टी की तस्‍वीरें शेयर की हैं।





सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतुर भी पार्टी में नजर आईं।



वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘दबंग 3’ 150 करोड़ रुपए कमाने के करीब पहुंच चुकी है। महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
ये भी पढ़ें
चोर को घर से निकालते क्यों नही… : मस्त है यह चुटकुला