• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anshula kapoor weight loss transformation shares mirror selfie
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (11:10 IST)

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, शेयर की मिरर सेल्फी

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, शेयर की मिरर सेल्फी - anshula kapoor weight loss transformation shares mirror selfie
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर इन दिनों अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से छाई हुई हैं। अंशुला ने अपना वजन काफी कम कर लिया है। हाल ही में उन्होंने अपनी ए मिरर सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह काफी पतली लग रही हैं।

 
तस्वीर में अंशुला ग्रीन टीशर्ट और ट्राउजर पहने दिख रही हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अंशुला ने सिंगर कोल्बी कैलेट के गाने की पंक्तियों को कैप्शन में लिखा, 'अपना मेकअप उतारो, अपने बालों को नीचे आने दो। एक सांस लो आईने में देखो, अपने आप में क्या तुम खुद को पसंद नहीं करते? क्योंकि मैं तुम्हें पसंद करती हूं।'
 
अंशुला के इस ट्रांसफॉर्मेशन ने सबको हैरान कर ‍दिया है। फैंस अंशुला की तस्वीर पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ फैंस अंशुला से उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी सवाल पूछ रहे हैं। 
 
बता दें कि अंशुला कपूर, बोनी कपूर और मोना शौरी कपूर की बेटी हैं। अंशुला ने फिल्म इंडस्ट्री से अलग बीते साल 'फैनकाइंड' नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया था। इस पोर्टल से आने वाला पैसा चैरिटी को डोनेट किया जाता है। अंशुला कपूर फिल्मी पर्दे से बहुत दूर हैं। 
 
ये भी पढ़ें
युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसा 'गंदी बात' एक्ट्रेस का परिवार, बोलीं- मैं अनाथ हो जाऊंगी...