• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh, Rajnikant, Kamal Hasan, Shamitabh
Written By

अमिताभ-रजनीकांत-कमल हासन एक ही मंच पर (फोटो)

अमिताभ बच्चन
अवसर था शमिताभ के दूसरे ट्रेलर लांच का। फिल्म के निर्देशक आर बाल्की ने भारतीय फिल्म इतिहास के नायाब सितारों को एक ही मंच कर ला खड़ा किया। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन भी मौजूद थे। इनके साथ श्रीदेवी और साउथ इंडियन म्युजिक कम्पोजर इलैयाराजा भी शोभा बढ़ा रहे थे। इनके अलावा बच्चन परिवार के जया, अभिषेक और ऐश्वर्या राय भी मौजूद थे। पेश है इस मौके की खास तस्वीरें। 

 
सभी फोटो : Ashish Vaishnav - Biplov Bhuyan/ Indus Images
 

कमल हासन, श्रीदेवी और रजनीकांत



अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी इस मौके पर मौजूद थे...


ऐश्वर्या राय की मोहक अदा... 



तब्बू और कमल हासन की बेटी



गुलजार और जया कुछ इस तरह मिले... 


इलैयाराजा का सम्मान



धनुष


श्रेया घोषाल प्रस्तुति देते हुए...



अमिताभ ने अपने फेसबुक पर यह फोटो पोस्य किया...