मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan has writer note after complete kaun banega crorepati 12 last episode shooting
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (11:40 IST)

अमिताभ बच्चन ने शूट किया 'केबीसी 12' का आखिरी एपिसोड़, ब्लॉग लिखकर फैंस से कही यह बात

अमिताभ बच्चन ने शूट किया 'केबीसी 12' का आखिरी एपिसोड़, ब्लॉग लिखकर फैंस से कही यह बात - amitabh bachchan has writer note after complete kaun banega crorepati 12 last episode shooting
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 12 को शूट करने में बिजी हैं और हाल ही में उन्होंने अपने शो का आखिरी एपिसोड शूट किया। बिग बी ने इस बात की जानकारी अपने ब्लॉग पर दी।

 
इस ब्लॉग के साथ अमिताभ बच्चन ने अपने रिटायरमेंट की बात की है। एक्टर ने कहा कि वो थक चुके हैं और रिटायर हो चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग के जरिए ही लोगों से माफी भी मांगी। 
 
 
उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मैं माफी चाहता हूं आप सभी से... कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग का ये आखिरी दिन बहुत लंबा रहा है... शायद कल बेहतर हो पाऊंगा. लेकिन याद रखिएगा... काम तो काम होता है और इसे पूरी शिद्दत से किया जाना चाहिए।'
 
पोस्ट में अमिताभ ने ये भी बताया कि 'शो के आखिरी एपिसोड में फेयरवेल के तौर पर बहुत सारा प्यार मिला... सभी चीजें आपस में जुड़ी हुई हैं... इच्छा बस ये है कि ये सब कभी रुके नहीं और हमेशा चलता रहे। उम्मीद करता हूं कि ये सब जल्द ही दोबारा हो सके।
 
अमिताभ बच्चन ने केबीसी के मेंबर्स की तरीफ में लिखा, शो का क्रू और पूरी टीम बहुत केयरिंग थी। ये बहुत कुछ ऐसी चीज है, जो सेट से आपको खींच लाती है... सभी एक साथ इकट्ठे हुए उसे यादगार बनाने के लिए, जिसमें हर किसी ने महीनों तक अपनी पूरी कोशिश की थी।
 
बता दें, कौन बनेगा करोड़पति का ये सीजन बिग बी ने कोविड-19 से ठीक होने के बाद शूट किया था। कोविड के वक्त माना जा रहा था कि शायद इस बार का सीजन अमिताभ शूट नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने दमदार वापसी की।
 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट की वजह से नीतू चंद्रा के हाथ से गई 6 फिल्में, एक्ट्रेस बोलीं- ये सफर बहुत मुश्किलों भरा रहा