रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan and taapsee pannu after pink
Written By

'पिंक' के बाद अब अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू लेंगे 'बदला'

'पिंक' के बाद अब अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू लेंगे 'बदला' - amitabh bachchan and taapsee pannu after pink
कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि फिल्म 'पिंक' के को-स्टार्स अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नु एक और फिल्म में साथ नज़र आ सकते हैं। हालांकि उस फिल्म की तो कोई खबर नहीं आई लेकिन ये जोड़ी दोबारा साथ काम ज़रुर कर रही है। 
 
खबर के मुताबिक 'पिंक' की ये जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिर साथ काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड के फिल्ममेकर सुजॉय घोष एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसका टाइटल उन्होंने 'बदला' रखा है। पहले सुजॉय यह फिल्म महानायक और विद्या बालन को साथ लेकर बनाने वाले थे। फिल्म में तीसरे रोल के लिए उन्होंने  नसीरुद्दीन शाह को भी तय कर लिया था। 
 
लेकिन अब विद्या का इरादा शायद बदल गया और इसका फायदा तापसी ने उठाया। अब इस फिल्म में विद्या की जगह तापसी नजर आएंगी। खबर के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इस साल जून से शुरू हो जाएगी। बदला लेने की इस कहानी को शुरू करने में सुजॉय को 10 साल लग गए। सुजॉय घोष ने स्क्रिप्ट लिख रखी थी लेकिन उन्हें फिल्म का टाइटल नहीं मिल रहा था। क्योंकि यह टाइटल 'बदला' किसी और निर्माता के पास था। 
 
खबर के मुताबिक फिल्म 'बदला' दो आदमियों की कहानी है, जो बचपन में ही एक-दूसरे से बदला लेने की कसम लेते हैं। वे उम्र में बड़े होते जाते हैं लेकिन जब बदले का असली समय आता है तो उनके लिए बदला लेने की परिभाषा ही बदल जाती है। फिल्म की शूटिंग लंदन और स्कॉटलैंड में करीब 1 महीने में पूरी की जाएगी। साथ ही नसीरुद्दीन और अमिताभ की साथ में यह पहली फिल्म होगी। 
ये भी पढ़ें
आमिर खान को ऑफर हुआ था 'संजू' में सुनील दत्त का रोल