शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amazon prime video share web series mirzapur special video for fans
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (17:48 IST)

अमेजन प्राइम वीडियो ने वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के प्रशंसकों के रिलीज किया स्पेशल वीडियो

अमेजन प्राइम वीडियो ने वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के प्रशंसकों के रिलीज किया स्पेशल वीडियो - amazon prime video share web series mirzapur special video for fans
अमेजन प्राइम वीडियो के सबसे लोकप्रिय शो 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन के लिए इंतजार अपने चरम पर है। पहला सीज़न बेहद सफल रहा था, नजीतन यह ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर सबसे पसंदीदा शो में से एक बन गया था। अब मिर्जापुर के प्रत्येक प्रशंसकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए, प्लेटफॉर्म द्वारा एक झलक साझा की गई है।

 
अमेजन प्राइम ने एक शो-रील बनाई है जिसमें मिर्जापुर के प्रति प्यार और पागलपन को दर्शाया गया है। इस दिलचस्प वीडियो में उन विभिन्न तरीकों को दिखाया है जिसके जरिए प्रशंसकों ने निर्माताओं से कांटेक्ट करने की कोशिश की है जिसमें उन्हें पर्सनल मैसेज से ले कर कमैंट्स और ट्वीट्स शामिल है। 
 
यहां तक ​​कि अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए फैंस ऑन-ग्राउंड इवेंट्स में भी शिरकत कर चुके है। यह वीडियो एक विजुअल नैरेटिव के साथ आगे बढ़ता है जिसके जरिए प्रसंशकों के प्यार को कई अनोखे तरीकों से दर्शाया गया है।
 
अमेजन ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है और लिखते हैं, #ms2w but just this one last time. 
 
इस वीडियो के अंत में कहा गया है कि जल्द मिलेंगे, बहुत हुआ इंतज़ार। क्या वे इस संदेश के जरिये मिर्जापुर के दूसरे सीजन की ओर इशारा कर रहे हैं? 
 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन के साथ सुपरहीरो फ्रेंचाइजी बनाने की तैयारी में यशराज फिल्म्स?