इस गाने का नाम 'जागो जागो बकरे' है। यह गाना पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस गाने के म्यूज़िक कंपोजर देवी प्रसाद है। इस गाने को हिन्दी भाषा में विशाल ददलानी ने, तेलुगु में शिवम ने, तमिल में बेनी दयाल ने, कन्नड़ में विजय प्रकाश ने और मलयालम में राहुल नांबियार ने गाया है।
गाने के हिन्दी बोल रकीब आलम ने, तेलुगु बोल चंद्रबोस ने, तमिल बोल विवेका ने, कन्नड़ बोल वरदराज चिक्काबल्लापुरा ने, और मलयालम बोल सिजू थूरूर ने लिखे हैं।
गाने में अल्लू अर्जुन बेहद खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म पुष्पा दो हिस्सों में रिलीज होगी। इस फिल्म का पहला पार्ट इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगा। जबकि दूसरा पार्ट साल 2022 में रिलीज किया जाएगा।