• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt reply fan called alia kapoor
Written By

फैन ने आलिया को कहा- आलिया कपूर, दिया मजेदार जवाब

फैन ने आलिया को कहा- आलिया कपूर, दिया मजेदार जवाब - alia bhatt reply fan called alia kapoor
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अफेयर की चर्चा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की बात उस वक्त सामने आई थी जब ये दोनों बुल्गारिया में अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे थे। हाल ही में महेश भट्ट ने भी कहा था किे आलिया और रणबीर एक-दूसरे के प्यार में हैं। 
 
हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने फैंस के साथ ट्विटर पर #askalia सेशन किया था। इस दौरान आलिया ने अपने फैंस के ढेरों सवालों के जवाब दिए। इसी बीच आलिया के एक फैन हिमांशु ककानी ने उनसे पूछा कि क्या वे उन्हें आलिया कपूर कह कर बुला सकता है? इस पर आलिया ने उन्हें रिप्लाई करते हुए कहा, 'क्या मैं आपको हिमांशु भट्ट कह सकती हूं?'
 
रणबीर-आलिया की डेटिंग की खबरें बीटाउन और फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ दिन पहले रणबीर कपूर ने एक मैग्जीन को दिए गए इंटरव्यू में इस बात को माना था कि वह और आलिया एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
 
रणबीर-अलिया की साथ पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी। इसके अलावा आलिया जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में रणवीर सिंह के साथ और करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'तख्त' में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
वरुण ने सोनाक्ष‍ी को कहा- भाभी, क्या कर रही हैं आदित्य रॉय कपूर को डेट!