गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alia Bhatt, Meghna Gulzar
Written By

रणबीर वाली फिल्म की डेट्स आलिया भट्ट ने दूसरी फिल्म को दी

करेंगी मेघना गुलजार की फिल्म

Alia Bhatt
मेघना गुलजार की पिछली फिल्म 'तलवार' को फिल्म क्रिटिक्स ने काफी सराहा था। अब वे अगली फिल्म के लिए तैयार हैं। इस बार वे आलिया भट्ट जैसी स्टार के साथ फिल्म बनाने जा रही हैं। आलिया को जब मेघना ने फिल्म ऑफर की तो वे सोच-विचार में डूब गईं। आखिरकार उन्होंने हां कह दिया। 
 
दरअसल आलिया ने जुलाई के बाद अपनी डेट्स अयान मुखर्जी की फिल्म को दी थी। वे रणबीर कपूर को लेकर सुपरहीरो की फिल्म बनाने जा रहे हैं, लेकिन अभी इस फिल्म के शुरू होने की उम्मीद नहीं है लिहाजा आलिया इन तारीखों को खाली हैं। उन्होंने ये डेट्स मेघना को दे दी। 
 
सूत्रों के अनुसार मेघना की फिल्म कश्मीर समस्या पर आधारित है। आलिया अपने इस रोल की तैयारी कर रही है और कश्मीर समस्या पर वे ज्यादा से ज्यादा पढ़ रही हैं। आलिया अपने करियर में मेनस्ट्रीम फिल्मों के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में भी कर रही हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान 16 वर्ष की उम्र में इस खूबसूरत लड़की पर मर मिटे थे