मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar with twinkle khanna
Written By

अक्षय कुमार का खाने के लिए प्यार, पत्नी ट्विंकल ने किया खुलासा

अक्षय कुमार
बीटाउन में सिर्फ नए ही नहीं, पुराने कपल्स भी बहुत फेमस हैं और उनमें आते हैं अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना। दोनों अपने कामों में व्यस्त रहते हैं लेकिन जब वे साथ होते हैं दोनों का प्यार देखने लायक होता है। वे एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम भी बिता लेते हैं। 
 
ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में दोनों के साथ बिताए कुछ पल फैंस से शेयर किए। उन्होंने हाल ही में दोनों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की और उस पर मज़ेदार कैप्शन भी लिखा। फैंस इन तस्वीरों और कमेंट से बहुत खुश हैं और दोनों के लिए उनका प्यार बढ़ रहा है। 
 
ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की जिसमें वह अक्षय के साथ एक रेस्ट्रॉन्ट में फूड एंजॉय कर रही हैं। दोनों साथ में बेहद क्यूट लग रहे हैं। इसके साथ ट्विंकल ने फनी कैप्शन लिखा कि काश अक्षय मुझे भी ऐसे ही देखते जैसे वे उनके इस ग्रीन टी क्रीम ब्रुल को देख रहे हैं। एक छोटा सा रेस्ट्रॉन्ट, जिसका खाना बहुत स्वादिष्ट है। 
 
 
अक्षय फिलहाल अपनी फिल्म 'गोल्ड' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वे मौनी रॉय के साथ फिल्म के प्रमोशन कर रहे हैं और उनकी इस फिल्म केटृएलर और गानों को बहुत पसंद किया जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
बहन जाह्नवी की पहली फिल्म स्क्रीनिंग से गायब रहेंगे अर्जुन कपूर