मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar, Sooryavanshi, Singham 3, Ajay Devgn
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (12:56 IST)

अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के विलेन का सिंघम 3 में होगा अजय देवगन से सामना

अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के विलेन का सिंघम 3 में होगा अजय देवगन से सामना - Akshay Kumar, Sooryavanshi, Singham 3, Ajay Devgn
हॉलीवुड मूवीज़ की तरह रोहित शेट्टी भी अपनी फिल्म की कहानी और किरदारों को अपनी दूसरी फिल्मों से जोड़ने लगे हैं। सिम्बा में उन्होंने सिंघम को पेश किया था। आगामी फिल्म सूर्यवंशी, जो कि कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण अटकी पड़ी है, में उन्होंने सिम्बा और सिंघम के किरदार को दिखाया गया है। अब ताजा खबर ये है कि सूर्यवंशी के विलेन का सामना अजय देवगन के साथ सिंघम 3 का होगा। 
 
सूत्रों के अनुसार सूर्यवंशी की कहानी मुंबई में आतंकी हमले को रोकने की है। अक्षय कुमार इसमें कामयाब तो होते हैं, लेकिन असली मास्टरमाइंड, जिसकी भूमिका जैकी श्रॉफ ने निभाई है, पकड़ में नहीं आता। यह किरदार सिंघम 3 में नजर आएगा और उसका सामना अजय से होगा। 
 
कब शुरू होगी सिंघम 3? 
रोहित शेट्टी इस समय 'सर्कस' नामक फिल्म में व्यस्त हैं। इसके बाद वे गोलमाल 4 शुरू करने वाले हैं, लेकिन हो सकता है कि वे सिंघम 3 शुरू कर दे ताकि सूर्यवंशी और सिंघम 3 की कहानी में निरंतरता रहे। सिंघम 3 का बेसिक ड्राफ़्ट बनकर तैयार है और फाइनल स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। 
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण की पार्टी से निकल कर घबराए रणबीर और पहुंचे कोरोना का टेस्ट करवाने