गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn rakul preet singh starrer de de pyaar de 2 shoot in rustic locations of punjab
Last Modified: गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (16:57 IST)

पंजाब के ग्रामीण इलाकों में शुरू होगी दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग, रकुल प्रीत सिंह संग दोबारा रोमांस करते दिखेंगे अजय देवगन

ajay devgn rakul preet singh starrer de de pyaar de 2 shoot in rustic locations of punjab - ajay devgn rakul preet singh starrer de de pyaar de 2 shoot in rustic locations of punjab
De De Pyaar De 2 : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'दे दे प्यार दे' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म का निर्देशन अकिव अली ने किया था। यह फिल्म अजय देवगन और उनसे उम्र में बहुत छोटी रकुल की लव स्टोरी पर बेस्ड थी। 
 
इस फिल्म की सफलता के बाद अब अजय और रकुल 'दे दे प्यार दे 2' में अपने रोल को दोबारा निभाने के लिए तैयार है। अजय देवगन, जो 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं, इस मच अवेटेड प्रोजेक्ट के लिए रकुल के साथ फिर से जुड़ेंगे। पहली फिल्म, जिसमें तब्बू और जिमी शेरगिल ने अहम किरदार निभाए, काफी हिट रही और इसने एक दिलचस्प सीक्वल के लिए स्टेज सेट किया।
 
पहली फिल्म 'दे दे प्यार दे' में रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन की जोड़ी बहुत खास रही। रकुल ने चुलबुली आयशा का रोल किया था और अजय ने मच्योर आशीष का किरदार निभाया, जिससे दोनों के बीच एक मजेदार और दिलचस्प केमिस्ट्री उभर कर आई। उनकी बातचीत में रोमांस और कॉमेडी का अच्छा मेल था, जिससे एक आनंददायक और यादगार फिल्म का अनुभव मिला, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया।
 
ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, दे दे प्यार दे 2 की प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सूत्र ने कहा, फिलहाल, प्रोडक्शन टीम पंजाब के कुछ शानदार और ग्रामीण जगहों पर 45-50 दिनों की शूटिंग की योजना बना रही है। माधवन, रकुल और अन्य कलाकार व क्रू अगले महीने पंजाब के लिए रवाना होंगे, जबकि अजय देवगन यूनाइटेड किंगडम में सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग पूरी करने के बाद उनके साथ जुड़ेंगे।
 
सीक्वल में आर. माधवन रकुल के पिता के रूप में नजर आएंगे और यह अजय के किरदार आशीष और उनके बीच एक रोचक टकराव का संकेत देता है। फिल्म में रकुल की वापसी का लोग बड़ी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि पहली फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस में उनके चार्म और ह्यूमर के लिए बहुत सराहा गया था।