शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ajay Devgn Drishyam 2 eighth day collections are more than Varun Dhawan Bhediya first day collection
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 नवंबर 2022 (12:30 IST)

Box Office Report: भेड़िया के पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा रहे दृश्यम2 के आठवें दिन के कलेक्शन

Bhediya first day box office collection
दृश्यम 2 के कारण कई फिल्मों का बिजनेस प्रभावित रहा। ऊंचाई को धक्का पहुंचाने के बाद अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' ने भेड़िया को भी पछाड़ दिया। भेड़िया के पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा रहे दृश्यम के आठवें दिन के कलेक्शन। 
 
25 नवंबर को वरुण धवन और कृति सेनन अभिनीत फिल्म 'भेड़िया' रिलीज हुई। फिल्म की सुबह बिगड़ गई क्योंकि मॉर्निंग शो में दर्शकों की संख्या बहुत कम थी। शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ। 
 
अ‍मर कौशिक द्वारा निर्देशित 'भेड़िया' का पहले दिन का कलेक्शन 7.48 करोड़ रुपये रहा जो कि उम्मीद से कम है। दृश्यम के आठवें दिन के कलेक्शन 7.87 करोड़ रुपये रहे और भेड़िया यहां भी पिछड़ गया। भेड़िया का ट्रेलर पसंद किया गया था, लेकिन वैसी ओपनिंग फिल्म को मिली नहीं। इससे बॉलीवुड को थोड़ी निराशा हुई। 
 
दूसरी ओर दृश्यम 2 पर अभी भी दर्शकों का प्यार बरस रहा है। फिल्म ने आठवें दिन 7.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कुल कलेक्शन 112.53 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है। दूसरे वीकेंड पर यह फिल्म आराम से 125 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी क्योंकि शनिवार और रविवार की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी हुई है। 
ये भी पढ़ें
बिपाशा बसु ने दिखाई 'देवी' की पहली झलक, बेटी को निहारती आईं नजर