• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Anil Kapoor, Total Dhamaal, Indra Kumar
Written By

अजय देवगन और अनिल कपूर करेंगे इस हिट फिल्म का तीसरा भाग

अजय देवगन और अनिल कपूर करेंगे इस हिट फिल्म का तीसरा भाग - Ajay Devgn, Anil Kapoor, Total Dhamaal, Indra Kumar
धमाल और टोटल धमाल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। अब इस फिल्म का तीसरा भाग प्लान किया जा रहा है। निर्देशक इंद्र कुमार 'टोटल' धमाल जल्दी शुरू करना चाहते हैं। 
 
धमाल और डबल धमाल में संजय दत्त, अरशद वारसी और रितेश देशमुख नजर आए थे। अब संजय की जगह अजय देवगन और रितेश की जगह अनिल कपूर नजर आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार इंद्र कुमार ने दोनों कलाकारों को राजी कर लिया है। 
 
अजय के साथ इंद्र कुमार 'इश्क' और अनिल कपूर के साथ वे बेटा जैसी फिल्म बना चुके हैं। अरशद वारसी तीसरे भाग में भी नजर आएंगे। 
 
संजय दत्त को इंद्र कुमार ने साइन करने की कोशिश की थी, लेकिन फीस को लेकर बात नहीं बनी। दूसरी ओर रितेश अब सारा ध्यान शिवाजी पर बनने वाली फिल्म पर लगाना चाहते हैं लिहाजा उन्होंने टोटल धमाल का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। 
ये भी पढ़ें
सुशांत के साथ फिल्म करेंगी सैफ-अमृता की बेटी!