• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aishwarya Rai Bachchan Marathi Film
Written By
Last Modified: रविवार, 11 जून 2017 (22:07 IST)

मराठी फिल्में करना चाहती हैं ऐश्वर्या

मराठी फिल्में करना चाहती हैं ऐश्वर्या - Aishwarya Rai Bachchan Marathi Film
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने करियर में 30 से ज्यादा हिन्दी फिल्मों, अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स और तमिल सिनेमा में काम किया है और अभिनेत्री ने कहा कि वे मराठी फिल्मों में काम करके अपने फिल्मी करियर का विस्तार करना चाहती हैं।
 
ऐश्वर्या ने 1997 में मणिरत्नम की तमिल राजनीतिक ड्रामा ‘इरवर’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी और उन्होंने उसी साल ‘और प्यार हो गया’ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने कहा कि अगर प्रोजेक्ट ‘रोमांचक’ हो तो भाषा कोई बाधा नहीं है।
 
फैशन डिजाइनर से निर्देशक बने विक्रम फडनीस की फिल्म ‘हृदयांतर’ के म्यूजिक लांच के दौरान ऐश्वर्या ने कहा कि मैंने एक तमिल फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। मैं एक्टर हूं और यह मायने नहीं रखता कि फिल्म किसी भाषा में या किसके साथ है या किसने बनाई। मैंने खुद अपनी राह बनाई है। 
 
उन्होंने कहा कि अगर मुझे पटकथा अच्छी लगती है तो किसी भी अन्य भाषा की तरह मैं मराठी भाषी फिल्म में काम करना पसंद करंगी। मैं धाराप्रवाह मराठी नहीं बोल सकती लेकिन मैं इसे समझती हूं। मॉडलिंग के अपने दिनों के बारे में विक्रम के साथ अपने रिश्ते को याद करते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि एक बार फैशन डिजाइनर मेरे घर आया और उन्होंने मुझसे कहा कि चाहे हम हर साल रक्षाबंधन की परंपरा का पालन करें या नहीं, लेकिन मैं आपके लिए हमेशा मौजूद रहूंगा।
 
ऐश्वर्या ने कहा कि वे दस साल पहले फिल्म बनाना चाहते थे और उन्होंने मुझे और श्यामक डावर को इसके बारे में बताया था लेकिन मुझे लगता है कि हर चीज का वक्त होता है और मुझे खुशी है कि यह अब हो रहा है और उनकी पहली फिल्म उनकी मातृभाषा में है। विक्रम अपनी पहली फिल्म के म्यूजिक लॉन्च में भावुक दिखे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बाहुबली प्रभाष की भारी-भरकम फीस सुन कर भागे निर्माता!