• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali, Prabhas, Karan Johar
Written By

बाहुबली प्रभाष की भारी-भरकम फीस सुन कर भागे निर्माता!

बाहुबली प्रभाष की भारी-भरकम फीस सुन कर भागे निर्माता! - Baahubali, Prabhas, Karan Johar
बाहुबली की अद्‍भुत सफलता के बाद इस फिल्म के नायक प्रभाष की मांग बढ़ गई है। हर कोई प्रभाष को लेकर फिल्म बनाना चाहता है क्योंकि वे उत्तर से लेकर तो दक्षिण भारत तक लोकप्रिय हैं। निर्माताओं का मानना है कि प्रभाष को लेकर ऐसी फिल्म बनाई जा सकती है जो अखिल भारतीय स्तर पर सफल हो सकती है। 
 
बाहुबली को लेकर हिंदी फिल्म बनाने की कोशिश में करण जौहर सहित कई निर्माता लगे हुए है। हाल ही में कुछ निर्माता प्रभाष को साइन करने पहुंचे। 
 
सूत्रों के अनुसार उन्होंने फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट को लेकर प्रभाष से बात की। फिर चर्चा हुई प्रभाष की फीस की। प्रभाष ने अपनी फीस 80 करोड़ रुपये बताई। यह सुन कर प्रभाष को साइन करने आए निर्माताओं के होश उड़ गए और उन्होंने वहां से निकलने में ही भलाई समझी। इतनी फीस तो बड़े-बड़े स्टार्स को भी नहीं मिलती। 
 
जिसमें इतनी फीस देने का दम होगा वही प्रभाष को साइन कर पाएगा। 
ये भी पढ़ें
राब्ता दर्शकों को आकर्षित करने में रही नाकामयाब