• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aishwarya Rai Bachchan, Jazbaa, Sanjay Gupta
Written By

कभी नहीं लगा कि बॉलीवुड से दूर थी : ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन
संजय गुप्ता की ‘जज्बा’ के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन बड़े परदे पर वापसी करने वाली हैं, लेकिन बॉलीवुड की इस अदाकारा का कहना है कि उन्हें समझ में नहीं आता कि इस पर क्यों चर्चा होती है क्योंकि उन्हें कभी नहीं लगा कि वह फिल्मों से दूर थीं। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गुजारिश’ में वर्ष 2010 में 41 वर्षीय अदाकारा आखिरी बार नजर आई थीं।
ऐश्वर्या ने कहा कि एक बार फिर कैमरे के सामने लौट कर वह खुश हैं और ‘जज्बा’ के रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इसमें शबाना आजमी, इरफान, चंदन राय सान्याल और जैकी श्राफ भी हैं। अदाकारा ने कहा, ‘‘अब तक बेहद खास अनुभव रहा। संजय भी बहुत अच्छे हैं। सभी कलाकार - इरफान, शबाना जी, चंदन, जैकी - सब अनूठे हैं। उनके साथ काम कर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मुझे नहीं लगता कि कोई अंतराल आया। सच में मैं आनंद ले रही हूं।’’ 
 
फिल्म नौ अक्तूबर को रिलीज हो सकती है और यह दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘सेवन डेज’ का रीमेक है।