1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actress vandana vithlani started selling rakhi in corona lockdown
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 2 अगस्त 2021 (17:18 IST)

लॉकडाउन में खराब हो गई थीं इस एक्ट्रेस की आर्थिक हालत, बेचना पड़ी राखी

कोरोना काल में आम लोगों के साथ-साथ कई सेलेब्स को भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है। पॉपुलर सीरियल साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू की 'उर्मिला मामी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वंदना विठलानी की भी लॉकडाउन के दौरान आर्थिक हालत खराब हो गई थीं।

 
हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में वंदना विठलानी ने खुलासा किया कि लॉकडाउन के दौरान उनको पैसे की कमी का सामना करना पड़ा। उन्होंने हाथ से राखी बनाकर बेचना शुरू कर दिया था।
 
वंदना विठलानी ने कहा, लॉकडाउन की वजह से सभी के काम पर रोक लग गई। आमदनी तो चली गई लेकिन खर्चे कम नहीं हुए, जिसके बाद मैंने घर चलाने के लिए दूसरे काम की तलाश की। मैंने हैंड-मेड राखियां बनाना शुरू कर दिया और उन्हें ऑनलाइन बेचने लगी। 
 
उन्होंने कहा, इन दिनों मैं सीरियल पांड्या स्टोर और तेरा मेरा साथ रहे की शूटिंग साथ कर रही हूं। मैं सेट पर रोज राखी बनाती हूं और उनको ऑनलाइन बेचती हूं। बीते साल मुझे राखी बनाने का आइडिया आया। तब से ही मैं ये काम कर रही हूं। परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए मैंने ये फैसला किया था।
 
ये भी पढ़ें
टाइगर श्रॉफ से वर्जिनिटी को लेकर पूछा सवाल, एक्टर बोले- सलमान खान की तरह...