रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abhishek bachchan heads to kolkata for bob biswas shooting
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 नवंबर 2020 (16:54 IST)

अभिषेक बच्चन ने शुरू की 'बॉब बिस्वास' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग, शेयर की तस्वीर

Abhishek Bachchan
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इस साल अपनी वेब सीरीज 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' के साथ ओटीटी स्पेस में एक उभरता चेहरा बन गए हैं, जो जल्द ही बिग बुल और अपनी कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स पर बनी 'संस ऑफ द सॉइल' की एक अनूठी स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट सीरीज के साथ एक अलग अंदाज़ में दिखाई देंगे।

 
वहीं अभिषेक बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉब बिस्वास' के पहले शेड्यूल को खत्म करने के 9 महीने बाद शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। अभिनेता शूटिंग के लिए कोलकाता रवाना हो गए है।
 
अभिषेक बच्चन ने फ्लाइट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह फेस शिल्ड और मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए अभिषेक ने कैप्शन में लिखा, #BackToBeingBob Stay safe everyone. Travel safe. #maskon keep your mask on.
 
अभिषेक ने कोलकाता में शूटिंग फिर से शुरू कर दी है और 9 दिसंबर तक बॉब बिस्वास के साथ एक्शन में रहेंगे। फिल्म और उनका किरदार, बॉब बिस्वास के चरित्र का स्पिन ऑफ है जिसे विद्या बालन अभिनीत सुपरहिट फिल्म कहानी में सस्वता चटर्जी द्वारा निभाया गया था। वही, अभिषेक की बॉब बिस्वास में चित्रांगदा सिंह एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगी।
 
यह फिल्म गौरी खान, सुजॉय घोष और गौरव वर्मा द्वारा निर्देशित है, जिसके साथ दीया घोष निर्देशन कि दुनियां में अपना डेब्यू कर रही हैं और सुजॉय घोष द्वारा लिखित है।
 
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन के फैन ने बेटे का नाम रखा 'रितिक', वजह है बेहद खास