शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir look in thug life shared by katrina kaif
Written By

ऐसी है आमिर खान की ठग लाइफ

ऐसी है आमिर खान की ठग लाइफ - aamir look in thug life shared by katrina kaif
आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख जैसे कलाकारों की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' लगातार चर्चा में है। फिल्म ने अपने बजट, स्टारकास्ट, कहानी और सभी चीज़ों से दर्शकों को हैरान कर रखा है। साथ ही आमिर का फिल्म में लुक भी शानदार और देखने लायक है। 
 
फिल्म से स्टार्स का लुक देखने में नहीं आया है। हालांकि आमिर अपना लुक ज़्यादा नहीं छुपा सके और उनका नया गज़ब का लुक दर्शकों के सामने आ ही गया। लेकिन अमिताभ और बाकी कलाकारों ने फिल्म से अपना लुक अब तक जाहिर नहीं होने दिया। यहां तक कि अमिताभ पब्लिकली सामने नहीं आए जब तक उनका 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' लुक जारी रहा। 
 
हाल ही में कैटरीना ने एक बार फिर आमिर खान का लुक शेयर किया है। इसमें खास बात यह है कि आमिर का इसमें ठग लुक नज़र आ रहा है। समझे नहीं? दरअसल कैटरीना ने आमिर का एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर किया है जिसमें आमिर अपने नए लुक में ही नज़र आ रहे हैं। साथ ही इसमें वे सिगार भी पी रहे हैं। इस पर कैटरीना ने लिखा 'ठग लाइफ'। 
 
 
ठग लाइफ का यह मज़ेदार नया फोटो अब काफी ट्रेंड में आ गया है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। कैटरीना जिस भी फिल्म का हिस्सा होती है, वहां वे अपने स्टार्स के साथ मस्ती करती नज़र आती ही हैं। उन्होंने अभी आमिर की 'ठग लाइफ' वाली तस्वीर पोस्ट की है। वहीं इसके पहले उन्होंने फिल्म 'ज़ीरो' के सेट से शाहरुख की भी मज़ेदार तस्वीर शेयर की थी। 
 
फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 7 नवंबर को रिलीज़ होने की तैयारी है। 
ये भी पढ़ें
निक और प्रियंका की सगाई से सामने आई यह बात, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान