गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Neena Gupta, Pregnant, Badhai Ho
Written By

नीना गुप्ता 59 वर्ष की उम्र में हैं प्रेग्नेंट, बधाई हो!

नीना गुप्ता
फिल्म अभिनेत्री नीना गुप्ता कितनी शानदार एक्ट्रेस हैं ये उनके काम को देखते ही पता चलता है। वे 59 वर्ष की हैं और अभी भी बड़े या छोटे परदे पर दिख जाती हैं। अब वे मां बनने वाली हैं। प्रेग्नेंट हैं। रियल लाइफ में नहीं बल्कि रील लाइफ में। 
 
19 अक्टोबर को नीना की 'बधाई हो' नामक फिल्म रिलीज हो रही है। इसमें वे ऐसी महिला की भूमिका निभा रही हैं जिसके जवान बेटे हैं और वह फिर प्रेग्नेंट हो गई है। इससे उसे अपने ही बेटों और समाज के लोगों के गुस्से और मजाक का कारण बनना पड़ता है। 
 
नीना ने यह फिल्म स्क्रिप्ट बिना सुने ही साइन कर ली थी। जैसे ही उन्होंने फिल्म का विषय सुना, फौरन हामी भर दी। वे कहती हैं कि फिल्म का सब्जेक्ट ही इतना बढ़िया था कि उन्होंने स्क्रिप्ट सुनने की जरूरत ही महसूस नहीं की। 


 
नीना के अनुसार उन जैसी अभिनेत्रियों को इस उम्र में करने के लिए कुछ ज्यादा नहीं रहता। इसलिए जब उनके पास इतना दमदार और मजेदार रोल आया तो उन्होंने फौरन लपक लिया। 
 
फिल्म में आयुष्मान खुराना ने नीना के बेटे की भूमिका निभाई है। 
ये भी पढ़ें
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, जिसने देखा उसने बांधे तारीफ के पुल