गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khans Brother Faissal Khan Makes Shocking Revelations: Family Gave Wrong Medication For a Year
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (12:55 IST)

आमिर खान के भाई ने किए चौंकाने वाले खुलासे, ‘करण जौहर ने की थी सरेआम बेइज्जती, परिवार ने एक साल तक घर में रखा कैद’

आमिर खान के भाई ने किए चौंकाने वाले खुलासे, ‘करण जौहर ने की थी सरेआम बेइज्जती, परिवार ने एक साल तक घर में रखा कैद’ - Aamir Khans Brother Faissal Khan Makes Shocking Revelations: Family Gave Wrong Medication For a Year
सुपरस्टार आमिर खान के भाई व ‘मेला’ एक्टर फैजल खान इन ‍दिनों सुर्खियों में हैं। फैजल खान ने हाल ही में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उन्होंने जाने-माने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर द्वारा सरेआम अपमान किए जाने से लेकर यह भी बताया कि परिवार ने उन्हें करीब एक साल तक घर में बंद रखा। याद दिला दें कि 2007 में फैजल ने आरोप लगाया था कि भाई आमिर ने उन्हें बंदी बनाकर रखा हुआ है।

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान फैजल ने अपने मेंटल हेल्थ पर बात की। फैजल ने बताया कि उनके परिवार ने उन्हें एक साल तक हाउस अरेस्ट कर रखा और इस दौरान जबरन मानसिक बीमारी की दवाइयां दीं।

फैजल ने बॉलीवुड में ग्रुपिज्म और फेवरेटिज्म को लेकर भी बातें की। उन्होंने कहा, “इंडस्ट्री में पक्षपात और ग्रुपिज्म है। पूरी दुनिया में ही यह है, ऐसे में इंडस्ट्री भी इससे कोई अलग नहीं। अगर आपकी फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है। वे आपकी तरफ देखेंगे भी नहीं और ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ।”

फैजल ने बताया कि किस तरह करण जौहर ने उनका अपमान किया। उन्होंने कहा, “आमिर खान के 50वें जन्मदिन पर मुझे किसी ने नीचा दिखाया। मैं नाम तो नहीं लेना चाहता था, लेकिन करण जौहर ने मेरे साथ अजीब व्यवहार किया, उन्होंने मुझे नीचा दिखाया। जब मैं किसी से बातें करने की कोशिश कर रहा था तो उन्होंने मेरा अपमान किया और उस व्यक्ति से डिस्कनेक्ट करने की कोशिश की। ऐसी बहुत सारी चीजें मेरे साथ हुईं।”
 

फैजल खान ने बॉलीवुड में अपने संघर्ष के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया, “लोग मुझे अपने ऑफिस में आने से भी मना करते थे। मेला के बाद मुझे लगा कि लोग मेरा काम देखकर मुझे अपनी फिल्मों में लेंगे, इसलिए मैं उनके ऑफिस भी जाता था। लेकिन मुझे डायरेक्टर्स के साथ अपॉइनमेंट्स नहीं मिलती थी। अगर आपके पिता बड़े डायरेक्टर हैं तो वह कुछ फोन कॉल करके आपको कास्ट करवा सकते हैं, लेकिन आखिर में आपको अपने आपको साबित करना ही पड़ता है। यहां सफलता का कोई दूसरा फॉर्मूला नहीं है। मुझे लगता है कि बॉलीवुड में इनसाइडर्स के फ्लॉप होने की संख्या ज्यादा है, क्योंकि आपको मौका तो मिलता है, लेकिन आप सफल नहीं हो पाते हैं।”
ये भी पढ़ें
रिया के बचाव में बोलीं स्वरा भास्कर- हत्या का सबूत नहीं, लेकिन अब जगजाहिर है कि सुशांत के परिवार ने बोला ‘झूठ’