• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

दीपिका पादुकोण होंगी रजनीकांत की हीरोइन

दीपिका पादुकोण
PR


दीपिका पादुकोण का सपना था कि वे रजनीकांत की हीरोइन बनें। ‘राना’ फिल्म में उन्हें रजनीकांत की हीरोइन बनने का मौका मिला, लेकिन रजनी बीमार हो गए और वो फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। दीपिका को बेहद दु:ख हुआ। उन्हें लगा कि अब शायद ही उन्हें फिर मौका मिले क्योंकि ऐसे अवसर बार-बार नहीं आते।

दीपिका ने सोचा भी नहीं था कि उन्हें दोबारा मौका इतनी जल्दी मिल जाएगा। रजनीकांत की बेटी सौंदर्या अपने डैडी को लेकर ‘कोचादैयां’ नामक फिल्म बनाने जा रही हैं जो कि थ्री-डी में होगी। इसमें रजनी की हीरोइन होंगी दीपिका पादुकोण।

गौरतलब है कि इस फिल्म में पहले कैटरीना कैफ को लिए जाने की खबरें आई थीं, लेकिन दीपिका के नाम की घोषणा होते ही सारी स्थिति स्पष्ट हो गई। दीपिका को उम्मीद है कि इस बार फिल्म बिना किसी बाधा के पूरी होगी।