• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. ग्लैमर दुनिया
  4. Singer Adnan gets Indian Citizanship
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 जनवरी 2016 (09:46 IST)

गायक अदनान सामी को मिली भारतीय नागरिकता

Singer Adnan gets Indian Citizanship अदनान सामी भारतीय नागरिकता
नई दिल्ली। पाकिस्तान में जन्मे गायक अदनान सामी को शुक्रवार को भारतीय नागरिकता मिल गई। उन्होंने इसे ‘नया जन्म’ और ‘खूबसूरत तोहफा’ बताते हुए असहिष्णुता पर छिड़ी बहस में कूदते हुए कहा कि देश में इस तरह का कोई रुझान नहीं है।
खुश दिखाई पड़ रहे 46 वर्षीय अदनान ने यहां नॉर्थ ब्लॉक में अपनी पत्नी रोया की मौजूदगी में गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू से नागरिकता प्रमाण पत्र हासिल किया। इसके बाद उन्होंने अपना प्रसिद्ध गीत ''तेरी उंची शान है मौला, मुझको भी तो लिफ्ट करा दे'' गाया।
 
अदनान ने कहा, 'एक नई शुरुआत, एक नया अहसास, एक नया जुड़ाव, एक नया प्रेम प्रसंग, एक नया देश-जय हिंद।' उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से भारत को अपना दूसरा मुल्क बना रखा है। उन्होंने प्रमाणपत्र हासिल करने के तुरंत बाद एक के बाद एक ट्वीटों में ये बातें कहीं।
 
उन्होंने कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी जी को मेरी भारतीय नागरिकता को मंजूरी देने के लिए बेहद शुक्रिया। एक नया जन्म।' उन्होंने कहा, 'मैं माननीय गृह मंत्री एट बीजेपी राजनाथ सिंह जी का मुझे भारतीय नागरिकता दिलाने में जबर्दस्त समर्थन के लिए बेहद रिणी हूं।' 
 
भारत में असहिष्णुता के माहौल पर अभिनेता आमिर खान और शाहरुख खान के चिंता जताने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी राय रखने का हक है और उनके बयान शायद उनके अपने अनुभव पर आधारित हैं।
 
उन्होंने कहा, 'अगर असहिष्णुता होती तो मैंने भारत की नागरिकता नहीं ली होती। मैंने कभी असहिष्णुता का अनुभव नहीं किया है। भारत में कोई असहिष्णुता नहीं है।' (भाषा)