अमिताभ को लेकर फिल्म बनाना मेरा सबसे बड़ा सपना: रोहित शेट्टी
अमिताभ बच्चन से उनके जन्मदिन पर उनसे गिफ्ट मांगने वाले उनके फैन में रोहित शेट्टी भी शामिल हैं जो उनके एक फिल्म साथ करने की मंशा रखते हैं।
बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन (11 अक्टूबर) के खास अवसर पर निर्देशक-निर्माता रोहित शेट्टी ने बड़ा ऐलान किया है। वे अमिताभ बच्चन के साथ एक हार्डकोर कमर्शियल फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।
रोहित की माने तो अमिताभ बच्चन को लेकर एक सुपरहिट फिल्म बनाना उनका सबसे बड़ा सपना है। वो इन दिनों फिल्म के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं।
रोहित शेट्टी ने वेबदुनिया संवाददाता रूना आशीष को बताया, "मैं बहुत समय से एक ऐसी बढ़िया कहानी की तलाश कर रहा हूं जिसको मैं अमिताभ बच्चन के साथ बना सकूं। उनके साथ फिल्म बनाना मेरा सबसे बड़ा सपना है। मैं बिग बी को लेकर एक बड़ी व्यावसायिक फिल्म बनाऊंगा।"
रोहित आगे बताते हैं, "अमिताभ बच्चन की सबसे बड़ी और अच्छी बात जो मुझे लगती है वह है काम को लेकर उनकी गंभीरता। उनके किसी भी शूट या प्रोग्राम में लेट न होने के तमाम किस्से तो आपने सुने ही होंगे। वह समय की कीमत को अच्छी तरह समझते हैं। वह मेरे सबसे पसंदीदा अभिनेता हैं। मेरे साथ उनका सचमुच एक अलग तरह का खास रिश्ता है।'
रोहित और भी बातों को शेयर करते हुए कहते हैं, "कुछ समय पहले ऐसा कुछ हुआ था कि जिसके बारे में मैं आपको बता नहीं सकता वरना अमित जी नाराज हो जाएंगे, इसके बाद से वह मेरे दिल के बहुत ज्यादा करीब हो गए हैं। अमित जी हम सब के लिए मिसाल हैं। इस उम्र में भी वह बहुत बड़े स्टार हैं। हमें अमित जी से बहुत-बहुत कुछ सीखना चाहिए। आज भी उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज काम है, इसी सोच की वजह से ही वह आज भी सबसे ऊपर हैं।'
रोहित इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म 'गोलमाल अगेन' के प्रमोशन में से जुटे हैं।