शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. खुद को साबित करने की जरूरत नहीं : हिमेश रेशमिया
Written By

खुद को साबित करने की जरूरत नहीं : हिमेश रेशमिया

I don't need to prove myself to anyone: Himesh Reshammiya | खुद को साबित करने की जरूरत नहीं : हिमेश रेशमिया
संगीतकार-गायक हिमेश रेशमिया ने कहा कि वह अब अपने करियर के उस पड़ाव पर हैं जहां उन्हें किसी को भी अपनी क्षमता साबित करने की जरूरत नहीं है और वह सिर्फ अपने संगीत को उच्च स्तर पर ले जाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
 
अपने नए एल्बम ‘आप से मौसिकी’ के साथ एक बार फिर संगीत जगत में धूम मचाने को तैयार हिमेश ने कहा कि 500 से अधिक हिट गाने देने के बाद वह अन्य संगीतकारों से मुकाबला करने के बजाय, केवल अलग और विशिष्ट गीत बनाने पर ध्यान दे रहे हैं।
हिमेश ने कहा, ‘‘इस समय, मुझे अपने संगीत को लेकर कुछ भी साबित करने की आवश्यकता नहीं है। मुझे बस अच्छा काम करना है..जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक मैं बाजार में नहीं आऊंगा और मेहनत करता रहूंगा। मैंने 115 फिल्मों में 650 से अधिक हिट गाने दिए हैं, तो अब कुछ साबित करने को नहीं रहा। अपने स्तर को बनाए रखना जरूरी है। मुझे बस दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना है। यही कारण है कि मैं हर फैसला सोच समझकर करता हूं। 
 
बाजार में हर माह एक नए गीत लाने वाले हिमेश ने पिछले कुछ समय से काम कम कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद वह असुरक्षित महसूस नहीं करते । उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अलग और विशिष्ट काम करने की वजह से असुरक्षित महसूस नहीं करता। मैंने पिछले कुछ सालों में संगीत जगत को कई नए गायक और संगीतकार दिए हैं, जो बहुत महत्वपूर्ण है। मैं हर साल 35 फिल्में नहीं कर सकता, जैसा कि मैं पहले करता था। यह अब मुमकिन नहीं है। अब स्थिति बदल गई है। ’’ 
 
हिमेश ने कहा, ‘‘आप बहुत अधिक काम नहीं कर सकते। शुरुआत में अपने आपको साबित करने के लिए आप अधिक काम करते हैं, लेकिन बाद में आपको दूसरों से अलग विशिष्ट काम करने की आवश्यकता होती है।’’ 
 
‘‘प्रेम रतन धन पायो’’ के संगीतकार हिमेश ने अपने नए एल्बम के लिए टी-सीरीज के साथ साझेदारी की है। इसमें 10 नए वीडियो गीत हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
अवॉर्ड फंक्शन्स को जॉन अब्राहम ने कहा 'सर्कस'