गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Why Vikram Vedha starring Hrithik Roshan flopped at box office
Last Updated : मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (12:36 IST)

विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर ढेर, इन 5 कारणों से रितिक रोशन की मूवी डूब गई

विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर ढेर इन 5 कारणों से रितिक रोशन की मूवी डूब गई  | Why Vikram Vedha starring Hrithik Roshan flopped at box office
विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। बॉलीवुड को विक्रम वेधा से बहुत आशाएं थी जो चकनाचूर हो गई हैं। रितिक रोशन की इस फिल्म को तो ढंग की ओपनिंग भी नहीं लगी, जबकि ट्रेलर खूब पसंद किया गया था साबित हो गया है ट्रेलर को ज्यादा लाइक्स मिले तो फिल्म का चलना जरूरी नहीं है। 250 करोड़ रुपये की इस फिल्म की असफलता ने बॉलीवुड को झटका दिया है। आखिर फिल्म क्यों नहीं चली? पेश है 5 कारण...

पहला कारण: रीमेक बनाकर की गलती 
विक्रम वेधा तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। तमिल रीमेक का हिंदी में डब वर्जन उपलब्ध है जिसे पिछले 5 सालों से लगातार लोग देख रहे हैं। यू-ट्यूब पर भी उपलब्ध था, जिसे हाल ही में हटाया गया। तमिल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति जैसे स्टार हैं जिसे हिंदी भाषी दर्शक जानते हैं। जब ये फिल्म खूब देख ली गई तो इसका हिंदी वर्जन देखने में लोग टिकट क्यों खरीदेंगे? 

दूसरा कारण : फिल्म के प्रचार में कंजूसी
इतने बड़े बजट की फिल्म का प्रचार-प्रसार ढंग से नहीं किया गया। रिलीज के कुछ दिन पहले तक इस फिल्म के बारे में अधिकांश लोग नहीं जानते थे, जबकि इस फिल्म में रितिक जैसा स्टार है। इससे फिल्म का नाम दर्शकों तक पहुंचा ही नहीं। 

तीसरा कारण: समान नाम ने पैदा की गलतफहमी 
तमिल फिल्म का नाम भी विक्रम वेधा था और हिंदी में भी इसे विक्रम वेधा नाम से ही रिलीज किया गया। इससे लोगों को लगा कि यह पुरानी फिल्म है। नई फिल्म होने की वे बात ही नहीं समझ पाए। 

चौथा कारण: रीमेक नहीं किए जा रहे हैं पसंद 
इन दिनों रीमेक पसंद नहीं किए जा रहे हैं। बच्चन पांडे, लाल सिंह चड्ढा, दोबारा, जर्सी, निकम्मा, ये सब रीमेक थे जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरे। 

पांचवां कारण: फिल्म में नामी हीरोइन का न होना 
फिल्म में सिर्फ रितिक रोशन ही बिकाऊ चेहरा हैं। सैफ और राधिका आप्टे सपोर्टिंग कास्ट हैं। फिल्म में यदि कोई नामी हीरोइन को जोड़ा जाता तो दर्शकों का आकर्षण फिल्म के प्रति बढ़ता। 
ये भी पढ़ें
श्वेता तिवारी 42 साल की हुईं, इन फोटो में अपने से छोटी एक्ट्रेसेस से भी ज्यादा हॉट आती हैं नजर