शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. singham again vs bhool bhulaiyaa 3 check box office prediction star cast and other details
Last Updated : सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (19:18 IST)

सिंघम अगेन बनाम भूल भुलैया 3: बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगा बाजी, अजय और कार्तिक में टक्कर

सिंघम अगेन बनाम भूल भुलैया 3: बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगा बाजी, अजय और कार्तिक में टक्कर | singham again vs bhool bhulaiyaa 3 check box office prediction star cast and other details
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच इस दिवाली पर मुकाबला होने जा रहा है जिसको लेकर बॉलीवुड से जुड़े लोगों से लेकर आम लोगों तक दिलचस्पी है। कौन सी फिल्म अच्छी है और कौन सी बुरी, इस पर तो चर्चा है ही, साथ में बॉक्स ऑफिस को लेकर भी चचाओं के दौर चल रहे हैं कि कौन सी फिल्म बाजी मारेगी? 
 
सिंघम अगेन 
हिट पर हिट देने वाले रोहित शेट्टी अपनी लोकप्रिय फ्रेंचाइज की तीसरी कड़ी लेकर आए हैं। सिंघम अगेन में उन्होंने सितारों की फौज जमा कर ली है। अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे सितारे इस फिल्म में नजर आएंगे और सलमान खान अभिनीत चुलबुल पांडे भी इस मूवी में नजर आने वाला है। सिंघम में सिम्बा और सूर्यवंशी जैसे किरदारों के जरिये भी वे दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। 
 
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको लेकर दर्शकों की मिश्रित प्रतिक्रिया रही। रामायण से प्रेरित कहानी में सिंघम, सिम्बा, सूर्यवंशी अपनी चिर परिचित अदाएं दोहराते नजर आए। सफलता इसी बात पर टिकी है कि क्या दर्शक इन्हें फिर अंदाज में देखना पसंद करेंगे या फिर बोर हो गए हैं। 

 
ट्रेलर में बहुत दम तो नजर नहीं आया, लेकिन फिल्म की स्टार कास्ट दर्शकों के लिए बहुत बड़ा आकर्षण है। साथ ही रोहित शेट्टी का नाम भी बहुत दम रखता है। दर्शकों को उम्मीद रहती है कि रोहित की फिल्म में मनोरंजन का भरपूर मसाला रहता है और सिंघम अगेन से भी उन्हें यही आशा है। 
 
भूल भुलैया 3
भूल भुलैया की भी तीसरी कड़ी आ रही है। पहली फिल्म प्रियदर्शन ने निर्देशित की थी, जबकि दूसरी और तीसरी के निर्देशक अनीस बज्मी हैं। पहली और दूसरी की रिलीज में लंबा फासला था, लेकिन दूसरी और तीसरी फिल्म जल्दी जल्दी रिलीज हो रही है। 
 
भूल भुलैया 3 का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। हॉरर और कॉमेडी का कॉम्बिनेशन यहां नजर आया जो इस समय बेहद पसंद किया जा रहा है। कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी के अलावा विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसी अदाकारा भी फिल्म में हैं और साथ में दमदार संजय मिश्रा, राजपाल यादव जैसे कलाकार भी हैं। अनीस बज्मी भी मसालेदार मनोरंजक फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें पता है कि दर्शकों को किस तरह बांध के रखना है। 

 
दोनों फिल्मों में कौन मारेगा बाजी? 
स्टारकास्ट सिंघम अगेन की दमदार है, लिहाजा इस फिल्म की ओपनिंग भूल भुलैया की तुलना में बेहतर रहेगी। फिल्म का सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में खासा क्रेज है। यूं भी एक्शन फिल्में बेहतर ओपनिंग लेती है। साथ ही सिंघम लोकप्रिय किरदार है। अजय-रोहित का कॉम्बिनेशन हमेशा कामयाब रहा है। दिवाली का त्योहार भी फिल्म की सफलता में अहम भूमिका निभा सकता है। फिल्म की जबरदस्त स्टारकास्ट आकर्षण का केंद्र है। 
 
फिल्म के खिलाफ जो नकारात्मक बातें जाती हैं उसमें फिल्म का ट्रेलर युवा वर्ग को खास पसंद नहीं आया। ट्रेलर में ही कहानी बता दी गई है, ये दांव उल्टा भी पड़ सकता है। सिंघम अगेन पहले वीकेंड में भूल भुलैया 3 से आगे रह सकती है। पहले दिन का कलेक्शन 40 से 45 करोड़ रुपये तक रह सकता है। पहले वीकेंड के बाद फिल्म पूरी तरह से क्वालिटी पर निर्भर रहेगी। 
 
दूसरी ओर भूल भुलैया 3 में युवा वर्ग के पसंदीदा हीरो कार्तिक आर्यन हैं। हॉरर-कॉमेडी जॉनर पसंद किया जा रहा है। त्योहार के समय लोग कॉमेडी देखना पसंद करते हैं। महिलाओं और बच्चों का रुझान इस फिल्म की ओर ज्यादा है। पहले दिन यह फिल्म 30 से 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। पहले वीकेंड पर यह फिल्म सिंघम अगेन से पीछे रहेगी, लेकिन चौथे-पांचवें दिन से मुकाबला बराबरी पर आ जाएगा और यदि फिल्म में दर्शकों को छूने में कामयाब रही तो आगे निकल सकती है।