• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Kangana Ranaut announces release date of film Dhaakad
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 (12:48 IST)

कंगना रनौट ने जासूसी थ्रिलर मूवी 'धाकड़' की रिलीज डेट की अनाउंस, 25 करोड़ रुपये का है एक एक्शन सीक्वेंस

कंगना रनौट की जो आने वाली फिल्में हैं उसमें से 'धाकड़' का इंतजार है। कंगना ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। फिल्म करोड़ों के बजट में तैयार हुई है।

कंगना रनौट ने जासूसी थ्रिलर मूवी 'धाकड़' की रिलीज डेट की अनाउंस, 25 करोड़ रुपये का है एक एक्शन सीक्वेंस - Kangana Ranaut announces release date of film Dhaakad
कंगना रनौट की फिल्म 'धाकड़' 8 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। इस बात की कंगना ने सोशल मीडिया पर घोषणा की। यह एक जासूसी थ्रिलर है जिसमें भरपूर एक्शन है। कंगना ने इस फिल्म से अपना लुक भी शेयर किया है। धाकड़ का महीनों पहले इसका पोस्टर भी सामने आया था। 
 
अब ज्यादातर जगहों पर सिनेमाघर खुल गए हैं, इसलिए इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। यह सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना ने रिलीज डेट अनाउंस करने के साथ लिखा- वह उग्र, उत्साही और निडर है। एजेंट अग्नि बिग स्क्रीन पर आग लगाने के लिए है तैयार। 
 
कंगना रनौट की फिल्म 'धाकड़' का निर्देशन रजनीश राजी घई ने किया है। फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि का रोल निभा रही हैं। इस फिल्म में कंगना ने साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। 

25 करोड़ रुपये का एक्शन सीक्वेंस
फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है। मेकर्स ने फिल्म पर काफी पैसे खर्च किए हैं। कंगना ने बताया था उनकी फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपए खर्च एक एक्शन सीक्वेंस पर ही खर्च किए हैं। 
 
कंगना ने समय-समय पर फिल्म के एक्शन सीन के रिहर्सल वीडियो भी शेयर किए हैं। उन्होंने निर्देशक की तारीफ करते हुए लिखा था कि मैंने कोई ऐसा डायरेक्टर नहीं देखा जो रिहर्सल्स को इतना समय और महत्व देता है। मैं उसकी तैयारी देखकर हैरान हूं। मुझे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। 

बोल्ड लुक 
इससे पहले अगस्त में कंगना ने 'धाकड़' की शूटिंग बुडापेस्ट में खत्म की थी। इस फिल्म की रैपअप पार्टी की कुछ तस्वीरें कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी जिसमें उनका बोल्ड अंदाज काफी पसंद किया गया था। 
ये भी पढ़ें
karva chauth Jokes : करवा चौथ की शुभकामनाएं