शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2020
  4. EC can announce Bihar election date today
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 (09:42 IST)

आज हो सकता है बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग ने बुलाई बैठक

आज हो सकता है बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग ने बुलाई बैठक - EC can announce Bihar election date today
नई दिल्ली। कोरोना काल में बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती दिखाई दे रही है। चुनाव आयोग ने भी इस संबंध में आज बैठक बुलाई है। इसके बाद 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई गई है। इसमें चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जा सकता है।

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त होगा। आयोग 15 राज्यों में एक लोकसभा सीट और 64 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा भी कर सकता है। मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी आज ऐलान हो सकता है।
 
कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनावों के लिए विशेष तैयारियां की है। बूथों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।
 
बिहार में भाजपा जदयू गठबंधन और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला नजर आ रहा है। हालांकि दोनों ही ओर से एक दूसरे के किले में सेंध लगाने के प्रयास जारी है। जीतनराम मांझी की हम को नीतीश कुमार अपने पाले में कर चुके हैं और रालोसपा पर भी उनकी नजर है।