BJP-JDU ने तैयार किया प्लान, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का इस तरह करेंगे इस्तेमाल
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू ने चुनावी प्लान तैयार कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने गठबंधन को जिताने के लिए कमर कस ली है। दोनों नेता 12 रैलियों में साथ नजर आएंगे।
मोदी और नीतीश की साझा रैलियों को लेकर तारीख और स्थान पर विचार किया जा रहा है और इसकी घोषणा भी जल्द की जाएगी।
इससे न सिर्फ नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की छवि को भुनाया जा सकेगा। NDA गठबंधन दोनों दिग्गजों को एक मंच पर लाकर इस बात का संकेत देना चाहता है कि दोनों दलों में सबकुछ ठीक चल रहा है। इससे एक दूसरे के प्रतिबद्ध मतदाताओं को भी साधने में मदद मिलेगी।
भाजपा ने हर चरण के हिसाब से अपनी रणनीति तैयार की है। यहां तक के उसके स्टार प्रचारक भी हर चरण के हिसाब से बदल जाएंगे।
उधर जदयू ने भी सोशल मीडिया पर वर्चुअल रैलियों के माध्यम से भी मतदाताओं का रिझाने का फैसला किया है। नीतीश और अन्य दिग्गजों की रैलियों को फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर लाइव किया जाएगा।
इस बीच भाजपा ने जदयू प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। 9 बागियों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।