बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार चुनाव
  4. चुनाव परिणाम से पहले डरी हुई क्यों है कांग्रेस, बनाई यह रणनीति
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : सोमवार, 9 नवंबर 2020 (11:05 IST)

चुनाव परिणाम से पहले डरी हुई क्यों है कांग्रेस, बनाई यह रणनीति

Congress
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव परिणाम आने में कुछ घंटे ही शेष बचे हैं। चुनाव परिणाम आने से पहले कांग्रेस को टूट का डर सता रहा है। चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस एक्टिव मोड में आ गई है। उसने परिणाम आने से पहले रणनीति तैयार कर ली है। कांग्रेस के कई बड़े नेता पटना पहुंच चुके हैं। एमपी, गुजरात के बाद कांग्रेस बिहार में कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती है।
अधिकतर एग्जिट पोल्स में महागठबंधन को बिहार में बड़ी जीत बताई गई है और कांग्रेस भी इसका हिस्सा है। करार के तहत 70 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस की नजर अपने उन उम्मीदवारों पर है, जो विजयी हो सकते हैं। आखिरी वक्त पर सियासी खेल न बिगड़ जाए, इसे देखते हुए कांग्रेस ने 38 जिलों में पर्यवेक्षक भेज दिए हैं। ये जीत के संभावित उम्मीदवारों पर नजर रखेंगे।
पटना से कांग्रेस के बड़े नेता मॉनिटरिंग करेंगे। कांग्रेस के दिग्गज महासचिव रणदीप सुरजेवाला पटना पहुंच गए हैं। कांग्रेस महासचिव मतगणना की स्थिति को संभालने के लिए बिहार पहुंचे हैं।
एग्जिट पोल की स्थिति पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट डाला है।
ये भी पढ़ें
कोरोना महामारी के बीच प्रदूषण से खौफ में दिल्ली, AQI गंभीर श्रेणी में