सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2015
  4. Narendra Modi, Nitish Kumar
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 अक्टूबर 2015 (17:23 IST)

मोदी पर नी‍तीश का निशाना-‘अच्छे दिन तो छोड़िए, हमारे पुराने दिन ही लौटा दीजिए’

मोदी पर नी‍तीश का निशाना-‘अच्छे दिन तो छोड़िए, हमारे पुराने दिन ही लौटा दीजिए’ - Narendra Modi, Nitish Kumar
पटना। नीतीश कुमार ने चुनाव नतीजों के बाद फिर से मुख्यमंत्री बनने का विश्वास जताया और दालों की आसमान छूती कीमतों तथा गिरते निर्यात पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कटाक्ष किया कि ‘अच्छे दिन तो छोड़िए, हमारे पुराने दिन ही लौटा दीजिए’।
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने उनके कटाक्ष का कटाक्ष में ही जवाब देते हुए कहा कि लालू प्रसाद से हाथ मिलाने वाले नीतीश चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, भाजपा किसी भी कीमत पर जंगलराज के दिनों को नहीं लौटने देगी। नीतीश ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा कि मोदी मॉडल ऑफ गवर्नेस : आम आदमी की थाली से दाल गायब और दिल्ली से कृषि एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री गायब।' 
 
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दस महीने की लगातार गिरावट के बाद अब निर्यात इस वर्ष सबसे निचले स्तर पर। मोदीजी अच्छे दिन तो छोड़िए, हमें हमारे पुराने दिन ही लौटा दीजिए।' सोशल नेटवर्किंग साइट पर चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनने से संबंधित एक सवाल के जवाब में बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सबकी इच्छा और अशीर्वाद से मुझे विश्वास है कि वह दिन दूर नहीं है। नीतीश पिछले कुछ दिनों से सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनसे पूछे गए 500 सवालों में से रोज एक का जवाब दे रहे हैं। (भाषा)